बिहार: नीतीश जिसके समर्थन पर मुख्यमंत्री बने, उसी की हालत बेहद खराब- शिवानंद तिवारी

ट्रेंडिंग

स्टेट डेस्क: आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने तंज कसते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सवाल किया है कि जिस तबके के समर्थन पर वह सीएम बने हैं, उसी की हालत बेहद खराब है। उन्होंने नीति आयोग की रिपोर्ट के आधार पर सवाल किया है कि क्या न्याय के साथ विकास इसी को कहा जाता है। 

शिवानंद तिवारी ने कहा है कि नीति आयोग कह रहा है कि बिहार में 52 प्रतिशत लोग गरीब हैं। भारत सरकार का बाल विकास मंत्रालय बता रहा है कि बिहार में 48 फीसदी बच्चे अपनी उम्र के हिसाब से कम वजन के हैं। कारण है कि उनकी माताओं को गर्भावस्था में जैसा आहार मिलना चाहिए था, नहीं मिला। जन्म के बाद पांच बरस की उम्र तक भी बच्चों को पोषण युक्त आहार नहीं मिला। नतीजतन ऐसे बच्चे आजीवन शरीर और बुद्धि से बौने ही रहेंगे। 

सवाल करते हुए राजन नेता ने पूछा कि नीतीश कुमार बताएं क्या न्याय के साथ विकास इसी को कहा जाता है? समाज के किस तबके के ये बच्चे हैं ? प्राय: सभी दलित, आदिवासी, अतिपिछड़े समाज के हैं। इस तबके का बड़ा हिस्सा आप ही का समर्थक है। उनके समर्थन का क्या यही प्रतिदान आप उनको दे रहे हैं?