बिहार: हथियार के बल पर फ्लिपकार्ट के कैशियर से 7.67 लाख रुपए की लूट

ट्रेंडिंग

स्टेट डेस्क: गया जिले के आमस थाना क्षेत्र के NH-2 पर स्थित मोरहर नदी के ऊपर बने पुल पर हथियारों से लैस रहे अपराधियों ने 767000 रुपए लूट लिए। यही नहीं लूट की घटना को अंजाम दे कर भाग रहे अपराधियों ने हवा में फायरिंग भी की। संबंधित कंपनी के कैशियर शेरघाटी स्थित किसी बैंक में रुपए जमा करने के लिए निकले थे।

मौके पर पहुंची शेरघाटी पुलिस ने घटना स्थल आमस थाना क्षेत्र में होने की वजह से मामला आमस पुलिस को हस्तांतरित कर दिया। पीड़ित भी आमस थाने के लिए निकल पड़ा है। शेरघाटी पुलिस ने घटना स्थल के पास से एक खोखा बरामद किया।

शेरघाटी के महुआमा मुहल्ले में फ्लिप कार्ट का दफ्तर है। कंपनी के कैशियर अर्जुन कुमार सात लाख 67 हजार रुपए लेकर शेरघाटी बाजार में स्थित किसी बैंक में जमा करने के लिए निकले थे। रास्ते में मोहरनदी के पुल पर बाइक सवार तीन अपराधियों ने उन्हें पहले रुकवाया और फिर उसे चारोंओर से घेर लिया और पिस्टल भिड़ा कर रुपए से भरा बैग लूट लिया।

इसके बाद पीड़ित कैशियर ने घटना की जानकारी शेरघाटी पुलिस को दी। मौके पर थानाध्यक्ष राज किशोर सिंह पहुंचे। घटना की जांच पड़ताल की तो उन्होंने सड़क से एक खोखा बरामद किया। इसके बाद वह NH-2 और उसके संपर्क मार्ग पर काम कर रहे CCTV फुटेज को खंगालने में जुट गए हैं, लेकिन अब तक पुलिस को अपराधियों के बाबत किसी प्रकार की कोई सुराग नहीं मिला है।