स्टेट डेस्क: बिहार में जातीय जनगणना के मुद्दे को लेकर मचे बवाल के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राहत वाला बयान दिया है। माना जा सकता है कि बिहार में जातीय जनगणना के मुद्दे पर सरकार बहुत जल्द कुछ करेगी। सोमवार को जनता दरबार समाप्त होने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मीडिया से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार में जल्द जातीय जनगणना होगी। सभी अपने कार्यों में व्यस्त थे, लेकिन मेरी बात सब लोगों से हो गई है। हम पुनः एकजुट होकर जातीय जनगणना पर बात करेंगे।
दरअसल, जनता दरबार खत्म होने के बाद जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बाहर आकर मीडिया से बात कर रहे थे इसी दौरान पत्रकारों ने जातीय जनगणना के मुद्दे को लेकर सवाल किया था जिस पर मुख्यमंत्री ने जवाब दिया है।
वहीं दूसरी ओर नीतीश कुमार ने बढ़ते पेट्रोल डीजल के दाम पर कहा कि केंद्र से ही पेट्रोल-डीजल के दाम में वृद्धि की गई है। हो सकता है कुछ दिन के बाद स्थिति सामान्य हो जाए, लेकिन हम अभी कुछ नहीं कर सकते क्योंकि हमारे पास संसाधन नहीं है। हम अभी दाम में कटौती करने की नहीं सोच रहे। पहले हमने किया था, लेकिन बार-बार दाम में वृद्धि हो रही है ऐसे में अभी इंतजार करने की जरूरत है।