बिहार: सदन में फिर झमेला करवाइयेगा क्या, इस मुद्दे को गंभीरता से लें और भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करें- विधानसभा अध्यक्ष

ट्रेंडिंग

स्टेट डेस्क: बिहार विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है. विपक्ष के नेता सीएम नीतीश कुमार के मंत्री से विभिन्न विभागों से जुड़े प्रश्न पूछ रहे हैं. इसी क्रम में गुरुवार को सदन में प्रश्नकाल के दौरान आरजेडी (RJD) विधायक भाई वीरेंद्र ने खाद्य आपूर्ति विभाग की मंत्री लेसी सिंह से केंद्र से सब्सिडी प्राप्त करने के मामले में सवाल पूछा था.

उन्होंने विभाग और लेखाकार के आंकड़ों में पाए गए अंतर को बताते हुए कहा कि मंत्री द्वारा पेश किए गए आंकड़े भ्रामक हैं. ऐसे में सच्चाई क्या है, मंत्री सदन में मौजूद सदस्य को उससे अवगत कराएं. 

आरजेडी विधायक की ओर से पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए मंत्री लेसी सिंह भी हमलावर दिखीं. उन्होंने कहा कि विभाग ने जो आंकड़े पेश किए हैं, वो बिल्कुल सही हैं. विभाग के ऑडिट का काम साल 2002 से ही पेंडिंग हैं. ऐसे में मौजूदा समय तक ऑडिट का काम जारी है. जुलाई तक काम पूरा होने की उम्मीद है. ऐसे में तब सारे आंकड़े पेश कर दिए जाएंगे. हालांकि, इस जवाब से भाई वीरेंद्र संतुष्ट नहीं हुए और फिर से सवाल उठाने लगे.

इस बात पर उन्होंने स्पीकर को भी कहने को कहा. ऐसे में विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने हंसते हुए कहा, “फिर झमेला करवाइयेगा क्या”, जिस पर अन्य विधायक ठहाके लगाने लगे. हालांकि, बाद में उन्होंने मंत्री लेसी सिंह से कहा कि वे इस मुद्दे को गंभीरता से लें और भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करें. ऐसे अधिकारियों को किसी कीमत पर बख्शा न जाए.