स्टेट डेस्क/पटना। आज छात्र-छात्राओं का त्योहार सरस्वती पूजा है। इसे बसंत पंचमी भी कहा जाता है। माँ सरस्वती को को विद्या दायिनी भी कहा जाता। मां सरस्वती की पूजा विशेष रूप से शिक्षण संस्थानों में किया जाता है। पटना के कई शिक्षण से संस्थान, कोचिंग, स्कूलों में आज सरस्वती पूजा की धूम देखी गई।

हालांकि कोरोना गाइडलाइंस को देखते हुए कई संस्थानों में सादे ढंग से सरस्वती पूजा किया गया तो कई संस्थानों में छात्र-छात्राएं मां सरस्वती की पूजा के बाद डांस मस्ती कर झूमते नजर आए। सबसे ज्यादा मनोरम दृश्य छोटे छोटे बच्चों में देखा गया। छोटे-छोटे बच्चे भी सरस्वती पूजा का खूब आनंद उठाये।
बच्चे भक्ति भाव से माँ सरस्वती की आराधना करते नजर आए।इस मोके पर शिक्षकों ने कहा कि बसंत पंचमी वह दिन है जब देवी सरस्वती की आराधना कर शुभ्र ज्ञान के साथ सकारात्मक विचारों का दीप जलाया जाता है।
यह भी पढ़ें…