भाजपा ने संसदीय बोर्ड और केन्‍द्रीय चुनाव सम‍ित‍ि में किया बड़े बदलाव का ऐलान

ट्रेंडिंग दिल्ली

सेंट्रल डेस्क। बीजेपी ने अपने संसदीय बोर्ड और केंद्रीय चुनाव समिति में बड़े बदलाव की घोषणा की। पुनर्गठन में बीजेपी ने पार्टी के पुराने कार्यकर्ताओं को बड़ी जिम्मेदारी देने और देश के सभी हिस्सों को प्रतिनिधित्व देने की कोशिश की है।

पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा केंद्रीय संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष रहेंगे और पीएम नरेंद्र मोदी, राजनाथ सिंह, अमित शाह भी सदस्य के तौर पर रहेंगे. नए सदस्यों के रूप में बीएस येदियुरप्पा, सर्बानंद सोनोवाल, के लक्ष्मण, इकबाल सिंह लालपुरा, सुधा यादव, सत्यनारायण जटिया को भी शामिल किया गया है. पार्टी के संगठन महासचिव बीएल संतोष भी संसदीय बोर्ड के सचिव होंगे

इस पुनर्गठन से पार्टी ने पुराने कार्यकर्ताओं को आगे लाने और उनके अनुभव का फायदा उठाने की कोशिश की है. बीएस येदियुरप्पा ने दक्षिण भारत में कमल खिलाने में बड़ी भूमिका निभाई थी. इसी तरह सत्य नारायण जटिया और के लक्ष्मण पुराने कार्यकर्ता रहे हैं और अब वह पार्टी की सबसे बड़ी निर्णायक समिति में शामिल हो गए हैं. सिख के रूप में इकबाल सिंह लालपुरा को शामिल किया है. कभी उत्तर भारतीयों की पार्टी कही जाने वाली बीजेपी की इस ताकतवर समिति में अब पूर्वोत्तर को प्रतिनिधित्व देते हुए सर्बानंद सोनोवाल और दक्षिण भारत से बी एस येदियुरप्पा व लक्ष्मण को शामिल किया गया है.

करगिल युद्ध में पत‍ि के शहीद होने के बाद बीजेपी में शामिल होने वाली पूर्व सांसद सुधा यादव को भी इस समिति में जगह मिली है। केंद्रीय चुनाव समिति के अध्यक्ष पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा रहेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी, राजनाथ सिंह, अमित शाह, बी.एस येदियुरप्पा, सर्बानंद सोनोवाल, के लक्ष्मण, इकबाल सिंह लालपुरा, सुधा यादव, सत्यनारायण जटिया, भूपेंद्र यादव, देवेंद्र फडनवीस, ओम माथुर बतौर सदस्य रहेंगे