Central Desk : BJP अब पूरी तरह से Lok Sabha Elections की तैयारियों में लग चुकी है। BJP ने यूपी, राजस्थान , गुजरात और मध्य प्रदेश जैसे उत्तर भारत के बड़े राज्यों में एक खास प्लान तैयार कर रही है। बीजेपी के लिए सत्ता में वापसी को लेकर कई प्लान बनाये है।
हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के बांसवाड़ा स्थित मानगढ़ धाम गए थे। मानगढ़ आदिवासियों का प्रमुख तीर्थस्थल माना जाता है। यहां समारोह में पीएम मोदी ने हिस्सा लिया। समारोह में राजस्थान, मध्य प्रदेश और गुजरात के आदिवासी मौजूद थे। बीजेपी ने आदिवासी सीटों पर मतदाताओं को लुभाने की कोशिश की। अभी गुजरात में विधानसभा चुनाव होने हैं, फिर अगले साल राजस्थान और एमपी में विधानसभा चुनाव होने है।
2024 में लोकसभा चुनाव भी होंगे। ऐसे वक्त में बीजेपी पीएम मोदी के जरिए इन पिछड़ी सीटों पर फोकस करके आदिवासी और ओबीसी वोटर्स को लुभाने का प्रयास कर रहे हैं। यूपी में बीजेपी सरकार 18 ओबीसी जातियों को एससी में शामिल करने का मन बना रही है. जबकि सरकार ने पहले ही ओबीसी आरक्षण का लाभ ले चुने लोगों का आंकड़ा जुटाने का काम शुरू कर दिया है. यूपी में ओबीसी आबादी के 13 फीसदी वोट हैं।
यह भी पढ़े…