भाजपा बोली- बिहार में लव जिहाद के खिलाफ कठोर कानून बने, JDU ने कहा- हम सहमत नहीं

ट्रेंडिंग

स्टेट डेस्क: विशेष राज्य का दर्जा, जातीय जनगणना, शराबबंदी के बाद अब बिहार में जेडीयू और बीजेपी के बीच लव जिहाद को लेकर टकराव दिख रहा है. बीजेपी विधायक पवन जायसवाल ने बिहार में लव जिहाद (Love Jihad) के खिलाफ कठोर कानून बनाने की मांग की है तो सीएम नीतीश कुमार की पार्टी ने इस पर आपत्ति जताई है. वहीं कांग्रेस ने भी इस मुद्दे को लेकर जेडीयू का साथ दिया है. 

बीजेपी विधायक पवन जायसवाल ने कहा कि यूपी, कर्नाटक, हरियाणा, मध्य प्रदेश में यह कानून है. बिहार में भी बनना चाहिए. उन्होंने कहा कि प्यार करना कोई गलत बात नहीं लेकिन झूठे प्यार में फंसाकर लड़कियों से शादी करने के लिए जबरन उनका धर्म परिवर्तन करना ठीक बात नहीं है. ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.

जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि लव जिहाद के खिलाफ कानून की जरूरत नहीं है. बीजेपी इस तरह के विवादित मुद्दे न उठाए. इस मुद्दे पर हम लोग बीजेपी का साथ नहीं देंगे. हमें आश्चर्य हो रहा कि बीजेपी विधायक इस तरह की मांग क्यों कर रहे हैं. बीजेपी आलाकमान को ऐसे बयान देने वालों नेताओं पर लगाम लगाना चाहिए.