यूपी में JDU के चुनाव लड़ने के एलान से भाजपा खफा! शाहनवाज ने कहा- बहुत सी पार्टियां चुनाव लड़ रही हैं, इससे कोई खास फर्क नहीं पड़ने वाला

ट्रेंडिंग

स्टेट डेस्क: बिहार के पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में अगले माह चुनाव होने वाला है. चुनाव के बाबत नामांकन से लेकर उम्मीदवारों की घोषणा तक का सिलसिला जारी है. हालांकि, अब तक यूपी में जेडीयू और बीजेपी के गठबंधन की स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है. बीते दिनों पार्टी ने अकेले ही चुनाव लड़ने का एलान किया था. हालांकि, 18 जनवरी को पार्टी की बैठक में केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने पार्टी को ये आस दी है कि बीजेपी से गठबंधन पर बातचीत हो रही है.

बीजेपी नहीं दिख रही उत्साहित
हालांकि, बिहार में साथ मिलकर सरकार चला रही पार्टियों के यूपी चुनाव में किस्मत आजमाने को लेकर बीजेपी कुछ खास उत्साहित नहीं दिख रही है. पार्टी नेताओं के बयान से ये स्पष्ट है. गुरुवार को पटना में बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) से जब जेडीयू और वीआईपी (VIP) के यूपी में चुनाव लड़ने के संबंध में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि यूपी में बहुत सी पार्टियां चुनाव लड़ रही हैं. इससे कोई खास फर्क नहीं पड़ने वाला है.

वहीं, मंत्री मुकेश सहनी के बीजेपी पर हमले और आरजेडी नेता के उनसे मिलने के संबंध में उन्होंने कहा कि कौन क्या बयान देता है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. अगर तेजस्वी को उन्होंने छोटा भाई कहा है तो ठीक है. रिश्ता-रिश्ता ही होता है. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. हमारी सरकार मजबूती से चल रही है और आगे भी मजबूती से चलती रहेगी.

जेडीयू से गठबंधन पर कही ये बात
वहीं, यूपी में जेडीयू के साथ गठबंधन के मुद्दे पर उन्होंने कुछ भी साफ तौर पर नहीं कहा. मंत्री ने केवल इतना ही कहा कि वे केंद्रीय चुनाव समिति के सदस्य भी हैं. इस संबंध में उनकी कोई बातचीत नहीं हुई है. ऐसे में बिना बातचीत के प्रतिक्रिया नहीं दे सकते.