2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री उम्मीदवार बनाना चाहती थी भाजपा, लेकिन मैं नहीं माना- सहनी

ट्रेंडिंग

स्टेट डेस्क: विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने बीजेपी को लेकर बड़ा बयान दिया है. मंगलवार को वो पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे. इस दौरान सहनी ने कहा कि बीजेपी मुझे कहती थी कि अपनी पार्टी का विलय बीजेपी में कर दीजिए. राज्यसभा भेजकर केंद्रीय मंत्री बना दिए जाएंगे. 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बना दिए जाएंगे, लेकिन मैं नहीं माना.

मुकेश सहनी ने इससे पहले कहा कि संघर्ष के रास्ते पर उतरा हूं. 16 महीने मुझे मंत्री बनाए रखा गया. इसके लिए सीएम नीतीश और बीजेपी को बधाई. अति पिछड़ा का बेटा हूं. मेरे साथ अन्याय हुआ. पहले बीजेपी ने मेरे तीनों विधायकों को तोड़ लिया. फिर मुझे मंत्री पद से हटा दिया गया. जनता के बीच अगले महीने जाएंगे. पूरे बिहार का यात्रा करेंगे. उन्होंने कहा कि अति पिछड़ा समाज उनके साथ खड़ा है. अकेला चलो की नीति पर आगे बढ़ेंगे और बिहार के गांव-गांव तक पहुंच बनाएंगे.