Delhi : जयपुर में BJP ने गहलोत सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है। इस दौरान बीजेपी के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प हुई। राजस्थान बीजेपी के अध्यक्ष सतीश पूनिया भी प्रदर्शन में मौजूद रहे। पुलिस ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को विधानसभा मार्च से रोक लिया है।
बता दें कि बीजेपी लंपी वायरस का मुद्दा उठाकर राजस्थान की कांग्रेस सरकार को घेर रही है। इसको लेकर बीजेपी विधायक वासुदेव देवनानी ने कहा था कि राज्य सरकार केंद्र सरकार से कह रही है कि लंपी को राष्ट्रीय आपदा घोषित करे लेकिन वो खुद इसे आपदा घोषित नहीं कर रही है। राज्य सरकार अपनी जिम्मेदारी से भागना चाहती है, क्योंकि इससे पहले कोरोना काल के वक्त भी वो प्रदेश की जनता को संभाल नहीं पाए थे और अब गोवंश को भी संभाल नहीं पा रहे हैं।
lumpy virus से राजस्थान, महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश समेत कई राज्यों में लाखों पशुओं की जान जा चुकी है। राजस्थान में इस वायरल से सबसे ज्यादा पशुओं की मौत हुई है। हालत यह हैं कि राजस्थान के बीकानेर में ही हर दिन 300 गायों की मौत इस वायरस के संक्रमण की वजह से हो रही है। अकेले राजस्थान में ही अब तक इस वायरस ने हजारों पशुओं की जान ले ली है। राजस्थान में इस संक्रमण से अब तक 45 हजार से अधिक पशुओं की मौत हो चुकी है. इससे करीब साढ़े 10 लाख पशु संक्रमित हुए हैं।
यह भी पढ़े..