बोचहां विधानसभा उप चुनाव: मांझी ने सहनी से किया किनारा, भाजपा उम्मीदवार के लिए करेंगे प्रचार

ट्रेंडिंग

स्टेट डेस्क: हम प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी बोचहां विधानसभा उप चुनाव में भाजपा उम्मीदवार के समर्थन में प्रचार करेंगे। वे जल्द बोचहां प्रचार करने के लिए जाएंगे। बता दें कि वीआईपी के तीनों विधायकों ने कुछ दिन पहले बीजेपी का दामन थाम लिया था।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

इसे लेकर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए एनडीए की दूसरी सहयोगी जीतन राम मांझी की पार्टी हम की ओर से बयान जारी किया गया, जिसमें कहा गया कि ये तो बीजेपी और वीआईपी का अंदरुनी मसला है, जिससे पूरे एनडीए को कोई लेना-देना नहीं है। 

वहीं शनिवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने मांझी के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की और प्रचार के लिए बोचहां चलने के लिए आग्रह किया। इस आग्रह पर उन्होंने अपनी सहमति दे दी है।