Begusarai, Beforeprint : बरौनी रिफाइनरी से गायब महिला की लाश चकिया थाना के अंतर्गत पानी में मिली। बताया जाता है कि उनकी मौत डूबने हुई है।वो रिफाइनरी की एक अधिकारी की मां है। 6 अक्टूबर को वो अंतिम बार शहर के अतिव्यस्ततम कपसिया चौक के समीप टाउनशिप गेट के पास से देखी गई थी और उनका लाश राजेन्द्र हॉल्ट सिमरिया के नजदीक एक ढ़ाब से बरामद की गई है।
मृतका की पहचान 62 वर्षीय अलका श्रीवास्तव के रूप में की गई है।वह रहस्यमय तरीके से 6 अक्टूबर की सुबह टाउनशिप से लापता हो गई थी जिन्हें अंतिम दफे कपसिया चौक के समीप सुबह के नौ बजे देखा गया था। उनके परिजनों ने सोशल मीडिया पर उनकी गुमशुदगी की सूचना उनकी तस्वीर और डिटेल के साथ साझा की थी।
मृतका की बेटी अंकिता श्रीवास्तव बरौनी रिफाइनरी में संचार एवं कम्युनिकेशन की प्रबंधक हैं। पटना की रहने वाली अलका का निधन क्यों और कैसे हुआ ये जांच के बाद पता चलेगा।लेकिन सवाल ये है कि अलका के लापता होने के बाद जिस तरह से सोशल मीडिया में यह खबर प्रसारित हुआ यदि प्रशासन थोड़ा भी दिलचस्पी लेता तो आज वो मरी नहीं होती।
सवाल ये भी है कि राजेंद्र पूल हाल्ट तक जाने के लिए उन्होंने सवारी गाड़ी का उपयोग किया होगा,क्या उन सवारी गाड़ी वालों से पूछताछ की गई। चकिया थाना ने अपने क्षेत्र खासकर गंगा किनारे या रेलवे स्टेशनो के किनारे फोटो प्रसारित कर तहकीकात की? ऐसे कई सवाल हैं जो जिसका जवाब प्रशासन को देना परेगा।