BPSC: 31वीं न्यायिक सेवा की मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी, 691 अभ्यर्थी हुए सफल

ट्रेंडिंग

स्टेट डेस्क: BPSC ने गुरुवार को 31वीं न्यायिक सेवा की मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया। आयोग की ओर से 691 रिजल्ट जारी किया गया है। अब इन अभ्यर्थियों का इंटरव्यू के बाद फाइनल चयन किया जाएगा। आयोग के संयुक्त सचिव और परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने बताया कि इंटरव्यू के लिए जल्द तिथि की घोषणा की जाएगी।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

यह परीक्षा 221 पदों के लिए आयोग ने ली थी। आयोग ने परीक्षा संबंधित जानकारी अपनी वेबसाइट पर भी डाल दी है। आप आयोग की वेबसाइट पर इसे देख सकते हैं। बता दें, कुल 221 पदों के विरूद्ध मुख्य लिखित परीक्षा में 691 अभ्यर्थियों सफल हुए हैं।

मुख्य परीक्षा के लिए 2230 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। इसमें सामान्य श्रेणी में 282, ईडब्ल्यूएस में 71, अनुसूचित जाति में 106, अनुसूचित जनजाति में 6, अत्यंत पिछड़ा वर्ग में 144 और पिछड़ा वर्ग में 44 छात्र सफल घोषित हुए हैं।