Breaking : उत्तराखंड में महसूस फिर हिली धरती, रिक्टर स्केल पर 3.4 तीव्रता मापी गई

ट्रेंडिंग दिल्ली

Central Desk : उत्तराखंड में भूकंप से फिर डोली धरती। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.4 मापी गई है। भूकंप का केंद्र लैंसडाउन के पास बताया जा रहा है। भूकंप के झटके शाम 4.25 बजे महसूस किए गए। फिलहाल अभी तक इस भूकंप से किसी तरह के जान माल की हानि की कोई खबर नहीं है.

इससे पहले बुधवार को भी उत्तराखंड में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप का केंद्र पिथौरागढ़ रहा। बुधवार को उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में 5 किमी की गहराई में सुबह 6.27 बजे भूकंप आया था। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की खबर नहीं थी।

रात को भूकंप आते ही मकानों के खिड़की दरवाजे हिलने लगे थे, जिसकी वजह से लोग दहशत में आ गए। इसके बाद अगली सुबह फिर से भूकंप के झटकों ने लोगों को दिलों में दहशत भर दी। बता दें कि उत्तराखंड भूकंप के लिहाज से काफी संवेदनशील सिस्मिक जोन फोर में आता है। भूकंप की वजह से राज्य एक बार बड़ी तबाही झेल चुका है। विशेषज्ञों की मानें तो पिछले 10 वर्षों में उत्तराखंड ने भूकंप के लगभग 700 झटके झेले हैं, अभी उत्तराखंड में भूकंप के और बड़े झटके आना बाकी हैं.