BREAKING NEWS: नीतीश सरकार ने गया के SSP और IG को हटाया

ट्रेंडिंग

स्टेट डेस्क: राज्य सरकार ने गया के एसएसपी आदित्य कुमार और आईजी अमित लोढ़ा को बदल दिया है. हरप्रीत कौर को गया एसएसपी और विनय कुमार को गया का आईजी बनाया गया है. पुलिस महानिरीक्षक, मगध क्षेत्र, गया अमित लोढ़ा को पुलिस मुख्यालय पटना भेजा गया है.

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

वही पुलिस महानिरीक्षक (मुख्यालय) पटना विनय कुमार का तबादला गया जिले में किया गया है, जबकि हरप्रीत कौर गया की एसएसपी बनायीं गयी हैं. वही एसएसपी गया आदित्य कुमार को पुलिस मुख्यालय भेजा गया है.