स्टेट डेस्क: बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट 2022 कुछ घंटे बाद दोपहर 3 बजे बीएसईबी आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in , biharboardonline.com पर जारी होगा। नतीजों की घोषणा बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी करेंगे। पटना के विकास भवन में स्थिति शिक्षा विभाग के सभागार से बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा परिणाम की घोषणा की जाएगी।
बिहार बोर्ड इंटर की साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स तीनों स्ट्रीम का रिजल्ट एक साथ जारी होगा। बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इंटरमीडिएट परिणाम घोषित करने के मौके पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार भी मौजूद रहेंगे। बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा में 13 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए थे। परीक्षा 1 फरवरी से 13 फरवरी तक चली थीं।