BSEB Result 2022: सब्जी बेचने वाले का बेटा बना कॉमर्स टॉपर, ट्यूशन भी पढ़ाता है अंकित

ट्रेंडिंग

स्टेट डेस्क: बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट में कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट 90.38 प्रतिशत रहा. अंकित कुमार गुप्ता कॉमर्स स्ट्रीम के टॉपर रहे हैं. इन्हें कुल 94.6 फीसदी मार्क्स मिले. दूसरे टॉपर के रूप में नवादा के विनीत सिन्हा और पीयूष कुमार रहे. दोनों को 94.4 फीसदी अंक मिले.

इस बार भी गुदड़ी के लालों का बोलबाला रहा है. यानी वैसे बच्चे जो बेहद ही कम संसाधन में बढ़िया परिणाम दे रहे हैं. कॉमर्स टॉपर अंकित कुमार गुप्ता के बारे में भी ऐसी ही बात सामने आई है. दरअसल अंकित के पिता वीरेंद्र साव सब्जी बेचते हैं. सरिता देवी अंकित की मां हैं. अंकित अब सिविल सर्विस की तैयारी करना चाहता है.

ट्यूशन भी पढ़ाता है अंकित
अंकित ने बताया कि वह आर्थिक रूप से अपने परिवार को सहयोग करने के लिए होम ट्यूशन भी कराता है. वह घर- घर जाकर छोटे बच्चों को पढ़ाता है. उसने बताया कि वह आगे चल कर यूपीएससी की तैयारी करना चाहता है.

ठेले पर घूम-घूमकर बेचते हैं सब्जी
अंकित के पिता ने बताया कि उनकी पटना के इंद्रपुरी इलाके में एक छोटी सी झोपड़ी में सब्जी की दुकान है. हालांकि वह ठेले पर भी घूम घूमकर सब्जी बेचते हैं. उनके दुकान पर आलू, प्याज, हरी सब्जी आदि मिलती है. उन्होंने कहा कि आज का क्षण आज के लिए बहुत खास है. बेटे पर बहुत गर्व हो रहा है.