BSEB: मिठाई विक्रेता की बेटी सानिया बनी मैट्रिक की सेकंड टॉपर

ट्रेंडिंग

स्टेट डेस्क: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने गुरुवार को मैट्रिक परीक्षा-2022 (BSEB Matric Exam 2022) के परिणाम घोषित किए. इस बार भी रिजल्ट में लड़कियों का दबदबा दिखा. टॉप टेन रैंक होल्डरों में लड़कों से अधिक लड़कियों के नाम शामिल हैं. इस बार नवादा जिले के नक्सल प्रभावित इलाका रजौली की रहने वाली सानिया कुमारी ने राज्य भर में दूसरा स्थान हासिल किया है. सोनिया के पिता उदय प्रसाद रजौली बाजार में मिठाई की दुकान चलाते हैं. 

बता दें कि सानिया ने 486 अंक लाकर पूरे प्रखंड क्षेत्र का नाम रोशन किया है. सानिया ने बताया कि उसे पूरी उम्मीद थी कि परीक्षा में बेहतरीन उपलब्धि हासिल होगी. हालांकि, गणित में चार कम अंक प्राप्त हुए हैं. पूरे सौ नंबर आने चाहिए थे. इस बात से वो मायूस है. उसने बताया कि उसने रजौली में ही प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त की. फिर प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय रजौली से मैट्रिक की परीक्षा दी, जिसमें यह उपलब्धि हासिल हुई.