नई दिल्ली/सेंट्रल डेस्क। राजधानी दिल्ली के साउथ कैंपस स्थित सत्य निकेतन में सोमवार की दोपहर एक बिल्डिंग धराशाई हो गई। बिल्डिंग के ढहने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बताया गया कि इस गिरी बिल्डिंग के मलबे के नीचे कुल सात मजदूर दब गए हैं। इन मजदूरों को निकालने के लिए एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर चार को बाहर निकाला। पर दो लोगों की मौत हो गई।
एनडीआरएफ अधिकारी ने बताया कि अभी तक जिन लोगों को रेस्क्यू किया गया है उनमें से दो लोगों की मृत्यु हो चुकी है। कुल 4 से 5 लोगों के फंसे होने की सूचना मिली थी। हमारी 25 टीमें लोगों को बचाने में जुटी हुई हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी इस घटना पर दुख जताया। उन्होंने ट्वीट किया है कि ये हादसा बेहद दुखद है। जिला प्रशासन राहत और बचाव के काम में जुटा है। मैं खुद घटना से सम्बंधित हर जानकारी ले रहा हूँ।
बिल्डिंग गिरने की सूचना मिलने पर दक्षिण पश्चिमी जिले के पुलिस उपायुक्त भी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू करवाया। फिलहाल बिल्डिंग में फंसे तीन मजदूरों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया है। अग्निशमन विभाग के अलावा अन्य महकमों के अधिकारी और बचाव टीम मौके पर लगी हुई है। अग्निशमन विभाग की चार गाड़ियां मौके पर लगी हुई हैं। इनसे बचाव कार्य जारी है। जो मजदूर मलबे में दब गए उनके नाम हैं-नसीम (उम्र-36), बिहार, अररिया, गुलफराज (उम्र-25), बिहार, अररिया (साले नसीम के) बिलाल (उम्र-22), अरमान, (उम्र-23) और असलम (उम्र-21)।
यह भी पढ़ें…