जहांगीरपुरी में जहां हिंसा हुई, वहां चलाया जा रहा बुलडोजर

ट्रेंडिंग

सेंट्रल डेस्क: जहांगीरपुरी में हिंसा के बाद दिल्ली नगर निगम (MCD) ने अवैध निर्माण और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी है। निगम का बुलडोजर दस्ता पहुंच गया है। आज और कल MCD अवैध निर्माण हटाने का ऑपरेशन चलाएगी। उस जगह पर कार्रवाई की जा रही है, जहां हनुमान जयंती के दिन हिंसा हुई थी। भारी तादाद में पुलिस फोर्स और सीआरपीएफ तैनात कर दी गई है।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

जहांगीरपुरी में लोगों ने अपने सामान हटाने शुरू कर दिए हैं। AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने इस फैसले पर कड़ा ऐतराज जताया है। उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की भूमिका पर भी सवाल और कहा कि भाजपा ने गरीबों के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया है।

  • कांग्रेस लीडर राहुल गांधी ने भी कार्रवाई पर ऐतराज जताया। उन्होंने कहा कि नफरत का बुलडोजर चलाना बंद करो, पावर प्लांट शुरू किया जाए।
  • नॉर्थ MCD के मेयर ने अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को सही ठहराया है। उन्होंने कहा कि जो भी एक्शन लिया जा रहा है, वो नियमों के मुताबिक है।
  • अवैध अतिक्रमण हटाए जाने की कार्रवाई से पहले दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने फ्लैग मार्च किया। जगह-जगह जवान तैनात कर दिए गए हैं।