कानपुर/बीपी प्रतिनिधि। आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे के किमी- 221 पर गंगा पुल के पास दिल्ली के आनंद विहार से बिहार जा रही प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में करीब सौ यात्री सवार थे, 13 यात्रियों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस व यूपीडा के सुरक्षाकर्मियों ने घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी भिजवाया।
शुक्रवार पूर्वाह्न दिल्ली के आनंद विहार से 108 श्रमिकों को लेकर बिहार जा रही डबल डेकर प्राइवेट स्लीपर बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस के चालक व परिचालक मौके से फरार हो गए। वहीं एक्सप्रेसवे की लेन से क्षतिग्रस्त बस को हटवाकर यातायात सुचारु कराया। सीएचसी में एक साथ कई घायल पहुंचने से अफरा-तफरी मच गई। अधीक्षक डॉ दिलीप सिंह ने अस्पताल के डॉक्टर, वार्डब्वाय के साथ तत्काल घायलों का उपचार शुरू कराया।
एसडीएम आकांक्षा गौतम व प्रभारी सीओ रंजीत कुमार भी सीएचसी पहुंच गए। सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने सभी घायलों को कानपुर रेफर कर दिया। इंस्पेक्टर अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि प्रथमदृष्टया चालक को नींद आने के कारण बस पलटने की बात सामने आ रही है। सभी घायलों को सीएचसी भेज दिया गया है।
यह भी पढ़े..