नालंदा में पूर्व जिला परिषद सदस्या के व्यवसायी पुत्र की गोली मारकर हत्या

ट्रेंडिंग नालंदा

बिहारशरीफ/ अविनाश पांडेय: नालंदा के बर्तन कारोबारी व पूर्व जिला परिषद सदस्या अनीता देवी के पुत्र की हत्या अपराधियों ने गोली मार कर दी। परिजन हत्या के पीछे रंगदारी की बात कह रहे हैं। घटना गिरियक थाना क्षेत्र के बकरा गांव में मंगलवार को घटी।

बताया जाता है कि अनीता देवी के 27 वर्षीय पुत्र इंद्रजीत कुमार बकरा स्थित अपने बर्तन की दुकान पर बैठे थे इसी दौरान सात की संख्या में आए बदमाशों ने उन से रंगदारी की मांग की जिसके विरोध पर अपराधियों ने उन पर गोली चला दी घटना की जानकारी मिलते हैं मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक के बड़े भाई अमरजीत कुमार ने सदर अस्पताल में बताया कि कुछ अपराधी प्रवृत्ति के लोग उनके भाई से पिछले कई दिनों से रंगदारी की मांग कर रहे थे।

मंगलवार की सुबह उनका भाई बर्तन की दुकान खोल कर जैसे ही बैठा कि हथियारों से लैस अपराधी दुकान पर धावा बोलकर सबसे पहले 50 हजार रुपए रंगदारी दिए जाने की बात की। विरोध करने पर अपराधियों ने भाई की हत्या गोली मार कर दी। गिरियक थानाध्यक्ष ने टेलीफोन पर बताया कि परिजनों द्वारा रंगदारी की बात पुलिस को बताई गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश करने में जुटी है।

अपराधियों की पहचान एवं उनकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है। इस घटना के बाद स्थानीय क्षेत्र में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया है। संबंधित थाने की पुलिस ने एहतियात के तौर पर घटनास्थल के इर्द-गिर्द अपनी गश्त तेज कर दी है। थाना अध्यक्ष का दावा है कि निकट भविष्य में घटना में संलिप्त सभी अपराधियों की पहचान एवं उनकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी। इसके लिए तकनीकी अनुसंधान का सहारा लिया जा रहा है।