Buxar : उपेंद्र कुशवाहा को करना पड़ा भारी विरोध का सामना, पार्टी कार्यकर्ताओं ने दिखाए काले झंडे और लगाए गो बैक के नारे

ट्रेंडिंग बक्सर

Buxar, Beforeprint : बक्सर दौरे पर पहुंचे जनता दल यूनाइटेड के संसदीय बोर्ड अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को भारी विरोध का सामना करना पड़ा है। पार्टी की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बक्सर पहुंचे लेकिन उन्ही के पार्टी से जुड़े कार्यकर्ताओं ने ही उन्हें काला झंडा दिखाया और गो बैक के नारे लगाए हैं।

अचानक से उनका विरोध होने पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। उपेंद्र कुशवाहा आज शहर के ऐतिहासिक किला मैदान में जेडीयू द्वारा आयोजित सद्भावना बढ़ाओ, देश बचाओ सम्मेलन में भाग लेने के लिए बक्सर पहुंचे थे। इसी दौरान ज्योति चौक पर पार्टी के ही कार्यकर्ताओं ने काला झंडा दिखाकर उनके खिलाफ नारेबाजी की। बिहार में निकाय चुनाव पर रोक लगने के बाद जेडीयू और बीजेपी के बीच खुद को अति पिछड़ा का सबसे बड़ा हिमायती बताने की होड़ मच गई है। बीजेपी को अतिपिछड़ों का विरोधी बताते हुए जेडीयू ने बीजेपी के खिलाफ सद्भाव बचाओ, देश बचाओ कार्यक्रम चला रही है। आज इस कार्यक्रम का शुभारंभ बक्सर से हुआ। विरोध जताने वाले सभी जेडीयू कार्यकर्ता कुशवाहा समाज से थे।

कुशवाहा समाज के जेडीयू कार्यकर्ताओं का आरोप था कि उपेंद्र कुशवाहा उनकी बातों को नहीं सुनते हैं। कार्यकर्ताओं का कहना था कि वे उपेंद्र कुशवाहा से मिलने के लिए कई बार पटना गए लेकिन उनकी बात सुनना तो दूर उन्होंने मुलाकात तक नहीं की। उनका कहना था की जेडीयू सिर्फ कुशवाहा के नाम पर राजनीत करने का काम कर रही है, कुशवाहा समाज की समस्याओं से उसका कोई लेना-देना नहीं है।