Purnia, Rajesh Kumar Jha: हर दिन टीवी,रेडियो, सोशल मीडिया,अख़बार से लेकर बैंक और सभी मोबाइल कम्पनियों द्वारा बार-बार साइबर क्राइम के बारे में सावधान रहने के लिये कहते रहती है लेकिन फिर भी लोग इनके चक्कर मे पड़कर अपनी जमा-पूंजी गवां रहे है। इसी तरह का एक हाईप्रोफाइल मामला पूर्णिया में देखने को मिला।
बताते चलें कि प्रमंडलीय आयुक्त गोरखनाथ के नाम पर एक ठग ने फर्जी वाट्सअप आईडी बनाकर लोगों को अपना शिकार बना रहे है.ये इतने शातिर है कि किनकी आईडी बनाकर किनको ठगना है,ये पूरी प्लानिंग करने के बाद अपने शिकार पर निकलते है.इसी तरह का एक मामला पूर्णिया के उप निर्वाचन पदाधिकारी के साथ हुआ है.
मामले की जानकारी तब मिली जब इनके अकाउंट से एक लाख रुपये निकल गए.बताते चलें कि जिले के इलेक्शन ऑफिसर के वाट्सअप पर एक मोबाइल नम्बर Hello Shyam how are you doing लिखा हुआ।एक वाट्सअप मैसेज आया.इलेक्शन ऑफिसर ने देखा कि ये हमारे प्रमंडलीय आयुक्त महोदय का है तो उन्होंने बड़ी ही शालीनता से जबाब दिया.
कुछ देर बातचीत के बाद इनसे एक लाख रूपये देने की बात कही.इलेक्शन ऑफिसर ने बिना कोई जानकारी प्राप्त किये वगैर एक आज्ञाकारी कर्मचारी की तरह बिना वक्त गंवाए उनके अकाउंट में एक लाख रुपये भेज दिए। उसके बाद जब इलेक्शन ऑफिसर को पता चला और अपनी गलती का एहसास हुआ तो इनके पैरों तले की जमीन ही खिसक गई.मामले की जानकारी मिलते ही प्रमंडलीय आयुक्त गोरखनाथ ने अविलंब एसपी और आईजी को मामले की जानकारी देते हुए के0 हाट थाने में ठग के खिलाफ मामला दर्ज हुआ।