Manish Sisodiya के लॉकर तलाशने कल पहुंचेगी CBI, आज रात विधानसभा में धरना देगी आप

Politics trending ट्रेंडिंग दिल्ली

New Delhi, Beforeprint : 19 तारीख को मनीष सिसोदिया (Manish Sisodiya)के आवास पर छापा मारने के बाद सीबीआई कल उनके लॉकर तलाशने पहुंचने वाली है। यह जानकारी मनीष सिसोदिया ने खुद ट्वीट करके दी है।

वहीं दूसरी तरफ इस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी ने भी हमलावर रुख अपना लिया है। पार्टी ने दिल्ली के उपराज्यपाल (LG) का इस्तीफा मांगा है। आप ने एलजी वीके सक्सेना पर खादी ग्राम उद्योग के अध्यक्ष होने के दौरान 14 सौ करोड़ रुपये का घोटाला करने का आरोप लगाया है। आप का कहना है केंद्र सरकार इसकी भी सीबीआई जांच कराए। साथ ही पार्टी ने एलान किया है कि उनके दल के विधायक आज पूरी रात दिल्ली विधानसभा में धरना देंगे।

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि मंगलवार को सीबीआई उनका बैंक लॉकर देखने आने वाली है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “कल सीबीआई हमारा बैंक लॉकर देखने आ रही है। 19 अगस्त को मेरे घर पर 14 घंटे की रेड में कुछ नहीं मिला था। लॉकर में भी कुछ नहीं मिलेगा। सीबीआई का स्वागत है, जांच में मेरा और मेरे परिवार का पूरा सहयोग रहेगा।”