चंपारण : अपराधियों पर लगे लगाम, वरना व्यवसायी आंदोलन के लिए होंगे बाध्य : उप महापौर

ट्रेंडिंग

मोतिहारी / राजन द्विवेदी। जिला मुख्यालय में रोज-रोज हो रही चोरी और डकैती की घटना चिन्तनीय एवं सोचनीय है। सुगौली, तुरकौलिया की घटना के बाद मोतिहारी में हाफिज ज्वेलर्स एवं बलुआ बाजार के न्यू राज ज्वेलर्स दुकान पर भारी चोरी के बाद फिर आज बलुआ चौक पर श्रीराम फाइनेंस में लगभग 10 हथियारबंद अपराधियों द्वारा साढ़े 10 बजे लूटकांड की घटना ने सभी मोतिहारी वासियों विशेषकर व्यवसायियों में दहशत फैला दिया है।

उक्त बातें आज मोतिहारी के उप महापौर डॉ लालबाबू प्रसाद ने बताते हुए कहा कि बलुआ के व्यवसायियों एवं फाइनेंस कर्मियों ने बहादुरी का परिचय देते हुए हथियारबंद अपराधी को पकड़कर अदम्य साहस का परिचय दिया है। इनकी जितनी प्रशंसा की जाए वो कम है। पुलिस अधीक्षक से हम गंभीरता पूर्वक मांग करते हैं कि विधि व्यवस्था एवं गश्ती प्रभावी बनावें।

अपराधी कोई हो, कहीं हो उसको अविलंब पकड़ा जाए और कड़ी कारवाई करें। ताकि आपराधिक घटनाओं पर लगाम लग सके। सकारात्मक परिणाम नहीं आने पर मोतिहारी वासी विशेषकर व्यवसायी आंदोलन करेंगें और धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे।