डुमरांव में नवस्थापित आईटीआई का मुख्यमंत्री ने वर्चुअल मोड में किया उद्घाटन

ट्रेंडिंग

जूलाई के चालू सत्र से आईटीआई में पढ़ाई शुरू होने की संभावना, अनुमंडल प्रशासन को उद्घाटन कार्यक्रम नहीं दी गई सूचना

बक्सर/विक्रांत। डुमरांव अनुमंडल क्षेत्र के लोगो के लिए आज काफी खुशी का रहा। बक्सर के बाद डुमरांव अनुमंडल को आईटीआई का सौगात मिला। अब डुमरांव अनुमंडल क्षेत्र के युवक-युवतियां केसठ(सिद्धिपुर) में नवस्थापति आईटीआई में तकनिकी शिक्षा ग्रहण करेगें।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों श्रम मंत्री जीवेश मिश्रा व अन्य संबधित विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में रिमोट के माध्यम से सिद्धिपुर गांव के पास औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा रिमोट से वर्चअल मोड में उद्घाटन करते ही लोगो के बीच खुशी की लहर दौड़ गई।
इस केसठ अंचल के सिद्धिपुर में नवनिर्मित आईटीआई के भवन में जूलाई के चालू सत्र से पढ़ाई शुरू होने की संभावना है।

अब सात अंचल को अपने दामन में समेटने वाले डुमरंाव अनुमंडल क्षेत्र के आईटीआई में दाखिला पाने वाले छात्र छात्राओं को जिला मुख्यालय बक्सर की दूरी नहीं तय करनी पड़ेगी। इस क्षेत्र के छात्र छात्राओं की पढ़ाई केसठ-सिद्धिपुर के आईटीआई में होगी। भवन निर्माण विभाग द्वारा करीब 3 एकड़ भूमि में करीब 19 करोड़ की लागत से आईटीआई के लिए तीन मंजिले भवन का निर्माण कराया गया है। जिसमें पठन पाठन कक्ष, शिक्षको के लिए आवास, प्रैक्टिकल रूम एवं पार्किंग का निर्माण शामिल है।

‘तकनीकी शिक्षा के विभिन्न पाठ्यक्रमों के 160 सीट आंवटित‘
श्रम विभाग द्वारा डुमरांव अनुमंडल क्षेत्र के सिद्धिपुर गांव में निर्मित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान(आईटीआई) के लिए विभिन्न पाठ्यक्रम को मिलाकर 160 सीट आंवटित किया गया है। जिसमें दो वर्षीय पाठ्यक्रम वाले इलेक्ट्रिशियन के लिए 20, आईसीटीएसएम के लिए 20 इलेक्ट्रोनिक्स मेकेनिक 20 एवं फीटर के लिए 20 सीट शामिल है। एक वर्षीय पाठ्यक्रम में वेल्डर के लिए 32 एवं मेकेनिक-डीजल के लिए 48 सीट आंवटित किया गया है।

आईटीआई के प्रभारी प्राचार्य मनीष कुमार ने बताया कि केसठ अंचल के सिद्धिपुर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान(आईटीआई) के लिए विभिन्न पाठ्यक्रमों के आंवटित सीटो में श्रम विभाग द्वारा निकट भविष्य में कमोवेश किया जा सकता है। प्रभारी प्राचार्य ने बताया कि सिद्धिपुर आईटीआई के नव निर्मित भवन के उद्घाटन की तैयारियां भवन निर्माण विभाग द्वारा की गई थी। उद्घाटन कार्यक्रम की सारी जिम्मेवारी भवन निर्माण विभाग के कंधे पर था।

‘भवन निर्माण विभाग द्वारा प्रशासन को नहीं दी गई जानकारी‘
सूबे के मुख्यमंत्री के हाथों बुधवार को सिद्धिपुर आईटीआई भवन सहित राज्य के विभिन्न 29 आईटीआई भवनों के बुधवार को होने वाले उद्घाटन कार्यक्रम की सूचना से अनुमंडल प्रशासन अनभिज्ञ रहा। उद्घाटन का कमान संभालने वाले भवन निर्माण विभाग द्वारा डुमरांव अनुमंडल प्रशासन को सूचना तक देने की जरूरत महसूस नहीं की गई। भवन निर्माण विभाग द्वारा येन केन प्रकारेण उद्घाटन कार्यक्रम को अमलीजामा पहनाया गया। अनुमंडलाधिकारी कुमार पंकज ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा रिमोट के माध्यम से वर्चुअल मोड में केसठ स्थित आईटीआई भवन का उद्घाटन किए जाने के बारे में भवन निर्माण विभाग द्वारा प्रशासन को कोई सूचना नहीं दी गई थी।

यह भी पढ़े….