बिहार में नवगठिन नगर निकायों में वार्डों के गठन पर दावा-आपत्ति आज से, 11 मई तक

ट्रेंडिंग

स्टेट डेस्क: राज्य के छह नए नगर निगम समेत 79 नवगठित, उत्क्रमित एवं विस्तारित नगर निकायों में गुरुवार से वार्ड गठन को लेकर दावा और आपत्ति का क्रम शुरू हो जाएगा। राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी प्रमंडलीय आयुक्त व जिला पदाधिकारी को पत्र लिखकर इस बाबत आदेश जारी कर दिया है। नगर निकायों में दावा-आपत्ति संबंधित विस्तृत कार्यक्रम भी जारी कर दिया गया है। 

निर्वाचन आयोग ने राज्य के छह नगर निगम, 34 नगर परिषद और 39 नगर पंचायतों में जनसंख्या के आधार पर परिसीमन और वार्डों के गठन की अनुमति को हरी झंडी दी थी।

गौरतलब है कि जनसंख्या के आधार पर बेतिया नगर निगम में 46 वार्ड, सीतामढ़ी नगर निगम में 46 वार्ड, सासाराम नगर निगम में 48 वार्ड, मोतिहारी नगर निगम क्षेत्र में 46 वार्ड, समस्तीपुर नगर निगम में 47 और बिहारशरीफ नगर निगम क्षेत्र में 51 वार्डों का गठन किया गया है। इसी आधार पर वार्डों की चौहद्दी आदि को तय किया गया है।