मौसम विभाग ने जारी किया 28अगस्त तक के लिए मध्यावधि मौसम पूर्वानुमान
मुजफ्फरपुर/बीपी प्रतिनिधि। ग्रामीण कृषि मौसम सेवा , डाक्टर राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय एवं भारत मौसम विज्ञान विभाग के सहयोग से आज मध्यावधि मौसम पूर्वानुमान जारी किया गया है। 24 से 28अगस्त तक के लिए जारी मध्यावधि मौसम पूर्वानुमान में बताया गया है कि इस अवधि में उत्तर बिहार के जिलों समस्तीपुर ,दरभंगा ,सारण ,सीवान ,गोपालगंज ,मधुबनी,सीतामढ़ी , शिवहर ,पूर्वी वह पश्चिमी चम्पारण में आसमान में बादल छाए रहेंगे।इन जिलों में हल्की बारिश होने की सम्भावना है।
मौसमीय वैद्यशाला पूसा के आकलन के अनुसार पिछले तीन दिनों का औसत अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 33.9 एवं 25.1 डिग्री सेल्सियस रहा। औसत सापेक्ष आर्द्रता 90 प्रतिशत सुबह में एवं दोपहर में 76 प्रतिशत, हवा की औसत गति 7.9 किमी0 प्रति घंटा एवं दैनिक वाष्पण 4.4 मि०मी० तथा सूर्य प्रकाश अवधि औसतन 8.2 घन्टा प्रति दिन रिकार्ड किया गया तथा 5 से०मी० की गहराई पर भूमि का औसत तापमान सुबह में 303 एवं दोपहर में 37.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। इस अवधि में वर्षा नहीं हुई।
पूर्वानुमिन के अनुसार,कुछ स्थानों में 27-28 अगस्त के आसपास मध्यम वर्षा भी हो सकती हैं। इस अवधि में अधिकतम तापमान 32 से 34 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 25-27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है। पूर्वानुमानित अवधि में पूरवा हवा चलने का अनुमान है औसतन 8-10 कि०मी० प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है।
किसिनो को सलाह दी गई है कि धान की फसल में खैरा बीमारी दिखाई पड़ने पर खेतों में जिंक सल्फेट 5.0 किलोग्राम तथा 25 किलोग्राम बुझा चूना का 500 लीटर पानी में घोल बना कर एक हेक्टेयर में छिड़काव आसमान साफ रहने पर ही करें पिछात धान की फसल में खरपतवार नियंत्रण के कार्य को प्राथमिकता दें। अगात धान की फसल में तना छेदक कीट की निगरानी करें तना छेदक कीट दिखने पर बचाव के लिए फेरोमोन ट्रैप की 12 ट्रैप प्रति हेक्टेयर का प्रयोग
करे खेतो में 5 प्रतिषत क्षतिग्रस्त पौधे दिखाई देने पर करताप हाईड्रोक्लोराईड दानेदार दवा का अथवा फिप्रोनिल 0.3 जी का 10 किलोग्राम प्रति एकड़ की दर से व्यवहार करें।
हल्दी, अदरक, ओल और बरसाती सब्जियों में आवश्यकतानुसार निकाई-गुड़ाई करें। इन फसलों में कीट व्याधि का निरीक्षण करते रहें। आज का अधिकतम तापमान 35.0 डिग्री सेल्सियस, सामान्य से 2.5 डिग्री सेल्सियस अधिक तथा आज का न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस, सामान्य से 0.2 डिग्री सेल्सियस कम रहा।
यह भी पढ़े..