CM अशोक गहलोत ने की राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाने की मांग, बोले- चुनाव में होती रहती है हार-जीत

ट्रेंडिंग

सेंट्रल डेस्क: पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के हाथ मायूसी लगी है. उत्तर प्रदेश, पंजाब (Punjab), गोवा, मणिपुर और उत्तराखंड परिणाम कांग्रेस की उम्मीदों से विपरीत आए हैं.

इस बीच राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भारतीय जनता पार्टी पर तीखा प्रहार करते हुए कहा है कि, ”चुनाव में हार-जीत होती है, एक समय BJP ने 542 में से केवल 2 सीटें जीती थी. लोग गुमराह हो रहे हैं क्योंकि ये (BJP) धर्म की राजनीति करती हैं, आज नहीं तो कल ये बात देशवासियों को जरूर समझ आएगा. इंदिरा गांधी ने अपनी जान दे दी लेकिन खालिस्तान नहीं बनने दिया.”

राहुल गांधी को अध्यक्ष बनना चाहिए
सीएम अशोक गहलोत ने ये भी कहा कि, ”हमारा रास्ता तो एकता, अखंडता का है और एक रास्ता इनका (भाजपा) है धर्म और ध्रुवीकरण का. PM और केजरीवाल एक जैसा बोलते हैं. ये आग लगाना काफी आसान काम होता है लेकिन उसे बुझाना काफी मुश्किल है. राहुल गांधी को अध्यक्ष बनना चाहिए पार्टी एकजुट रहेगी.”