यूक्रेन में फंसे पंजाबियों की मदद के लिए आगे आये CM चरणजीत सिंह चन्नी

ट्रेंडिंग

स्टेट डेस्क: यूक्रेन में युद्ध की वजह से वहां फंसे पंजाब के लोगों की मदद के लिए पंजाब सरकार की ओर से एक 24×7 कंट्रोल रूम बनाया गया है. पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि ऐसे में सहायता के लिए पंजाब के अंदर के लोग ‘1100’ और भारत के बाहर के लोग +91-172-4111905 पर कॉल कर सकत हैं.

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

इस बाबत सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने ट्वीट कर कहा कि यूक्रेन और रूस की लड़ाई के बीच फंसे पंजाब के लोगों के लिए 24×7 कंट्रोल रूम बनाया गया है.

इसमें पंजाब के अंदर के लोग 1100 और भारत के बाहर के लोग +91-172-4111905 पर कॉल कर सकत हैं. साथ ही सीएम ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से अपील की है कि यू्क्रेन में फंसे भारतीयों को वहां से निकालने का जल्द प्रबंध किया जाये, ताकि लोगों को वहां से निकाला जा सके.