स्टेट डेस्क: यूक्रेन में युद्ध की वजह से वहां फंसे पंजाब के लोगों की मदद के लिए पंजाब सरकार की ओर से एक 24×7 कंट्रोल रूम बनाया गया है. पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि ऐसे में सहायता के लिए पंजाब के अंदर के लोग ‘1100’ और भारत के बाहर के लोग +91-172-4111905 पर कॉल कर सकत हैं.
इस बाबत सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने ट्वीट कर कहा कि यूक्रेन और रूस की लड़ाई के बीच फंसे पंजाब के लोगों के लिए 24×7 कंट्रोल रूम बनाया गया है.
इसमें पंजाब के अंदर के लोग 1100 और भारत के बाहर के लोग +91-172-4111905 पर कॉल कर सकत हैं. साथ ही सीएम ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से अपील की है कि यू्क्रेन में फंसे भारतीयों को वहां से निकालने का जल्द प्रबंध किया जाये, ताकि लोगों को वहां से निकाला जा सके.