स्टेट डेस्क: बिहार विधानसभा में सोमवार को विजय कुमार सिन्हा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच हुई तीखी बहस के बाद आरजेडी (RJD) ने हमला बोला है. आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि जिस तरह से आज विधानसभा अध्यक्ष ने सवाल उठाया वही सवाल हम लोगों ने भी पहले उठाया है कि बिहार में अफसरशाही कायम है. आज बीजेपी के लोगों ने प्रश्न किया था, लेकिन लगता है मुख्यमंत्री पर उम्र का प्रभाव है.
भाई वीरेंद्र ने कहा कि नीतीश कुमार जिस तरह से सदन में आग बबूला हो गए यह मर्यादा के खिलाफ है. वे आसन की मर्यादा का उल्लंघन कर रहे हैं. हमारे नेता तेजस्वी यादव ने कहा था यह सरकार नहीं सर्कस है, आज साबित हो रहा है कि मुख्यमंत्री सर्कस कर रहे हैं और बिहार में महा जंगलराज कायम है. आज सदन में भी जंगलराज कायम किया गया है. मुख्यमंत्री ने आसन को निर्देश दिया है जबकि आसन निर्देश देता है.