बीएयू के कृषि जैव प्रौद्योगिकी महाविद्यालय ने मनाया तीसरा स्थापना दिवस समारोह, कार्यक्रम में मंत्री ने लिया हिस्सा…

ट्रेंडिंग

डेस्क/ विक्रांत। बिहार कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू), सबौर के कृषि जैव प्रौद्योगिकी महाविद्यालय (सीएबीटी) ने अपना तीसरा स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर, “मूल्य संवर्धन और टिकाऊ कृषि के लिए जैव प्रौद्योगिकी का उपयोग” विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन माननीय मंत्री सहकारिता एवं पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन, बिहार सरकार डॉ प्रेम कुमार सरकार द्वारा किया गया |

कार्यशाला में भारत के दो प्रतिष्ठित पादप जैव प्रौद्योगिकी विशेषज्ञ ने भाग लिया। जीनोमिक फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) नगेंद्र कुमार सिंह और आईआईटी खड़गपुर के प्रो. मृणाल कुमार मैती इस विशेष आयोजन में अपना ज्ञान और अंतर्दृष्टि साझा किया । इस मौके पर पीरपैंती के विधायक पवन कुमार यादव भी मौजूद रहे | इस अवसर पर बिहार कृषि विश्वविद्यालय और जीनोमिक फाउंडेशन नई दिल्ली ने एक एम ओ यू पर हस्ताक्षर भी किया |

अतिथियों ने कृषि जैव प्रौद्योगिकी महाविद्यालय के एक न्यूज लैटर का भी लोकार्पण किया |इस अवसर पर मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने एक पुस्तक मेला और पोस्टर प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया | इस तरह का यह बीएयू मेँ पहला पुस्तक मेला है। माननीय मंत्री ने कृषि जैव प्रोद्योगिकी महाविद्यालय मेँ एक पुस्तकालय का उद्घाटन किया साथ ही विश्वविद्यालय परिसर में “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण भी किया |

उद्घाटन सत्र में सभा को संबोधित करते हुए मंत्री ने सभी को सचेत करते हुए कहा कि आज हम जलवायु परिवर्तन के दौर से गुजर रहे है . सबसे ज्यादा असर कृषि के उत्पादन पर पड़ रहा है .हम सभी का कर्तव्य है कि जलवायु और पर्यावरण संरक्षण के लिए एक पेड़ अपनी माँ के नाम से जरूर लगायें |