लखनऊ /बीपी प्रतिनिधि। उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री दयाशंकर सिंह ने परिवहन निगम के अधिकारियों के साथ निगम मुख्यालय में बैठक की। बैठक में उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि 18 बस स्टेशन को पी0पी0पी0 मोड में विकसित किये जाने हेतु आमंत्रित की जाने वाली निविदा की शर्तों का निर्धारण शीघ्र किया जाए।
दयाशंकर सिंह ने कहा कि पूर्व में आमंत्रित की गयी निविदा की शर्तों में क्या परिवर्तन आवश्यक हैं जिससे निविदाताओं की बेहतर प्रतिभागिता सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि बस अड्डों का विकास अत्याधुनिक तकनीकों का प्रयोग करते हुए किया जाए, जिसमें यात्रियों को सभी सुविधायें मुहैया हों।
बैठक में प्रमुख सचिव परिवहन वेंकटेश्वर लू, प्रबन्ध निदेशक परिवहन निगम आर0पी0 सिंह, अपर प्रबन्ध निदेशक परिवहन निगम अन्नपूर्णा गर्ग, विशेष सचिव परिवहन निगम अरविन्द पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
यह भी पढ़े..