‘कांग्रेसियों में हिम्मत नहीं कि वे पार्टी को गांधी परिवार से मुक्त करने की आवाज उठाएं’- सुशील मोदी

ट्रेंडिंग

स्टेट डेस्क: हाल ही में पांच राज्य में चुनाव हुए चुनाव के परिणाम आए थे. इसमें कांग्रेस की बुरी तरह से हार हुई थी. चार राज्यों में बीजेपी ने अच्छा प्रदर्शन किया है और पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) ने धुआंधार जीत दर्ज की.

इधर, चुनाव के बाद इस तरह के परिणाम आने के बाद बीजेपी लगातार कांग्रेस पर हमलावर है. बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने बयान जारी कर सोनिया गांधी और कांग्रेसियों को आड़े हाथों लिया और तंज कसा. 

सुशील कुमार मोदी ने कहा कि पांच राज्यों में विधानसभाओं के चुनाव में कांग्रेस की शर्मनाक हार के बाद भी कांग्रेसियों में हिम्मत नहीं है कि वे पार्टी को गांधी परिवार से मुक्त करने की आवाज उठाएं. एक और राज्य कांग्रेस-मुक्त हो गया और अगले चुनाव में राजस्थान-छत्तीसगढ़ में भी पार्टी का सूपड़ा साफ होगा.

सुशील मोदी ने कहा कि प्रियंका गांधी वाड्रा ने यूपी में खुद को कांग्रेस का चेहरा बताया था और “मैं लड़की हूं, लड़ सकती हूं” के नारे के साथ महिलाओं को भरमाने की कोशिश की थी, लेकिन जनता ने उन्हें केवल दो सीटें दीं.