बिहार में बढ़ रहा कोरोना: मुजफ्फरपुर में CRPF अधिकारी समेत 31 पॉजिटिव!

ट्रेंडिंग

स्टेट डेस्क: मुजफ्फरपुर में सीआरपीएफ अधिकारी व उनकी पत्नी समेत 31 लोग मंगलवार को कोरोना संक्रमित पाए गए। सभी की एंटीजन जांच हुई थी। सदर अस्पताल में 24 व जंक्शन पर सात पॉजिटिव पाए गए। अब सभी के सैंपल लेकर आरटीपीसीआर जांच के लिए भेजे गए हैं।

कोरोना जांच के नोडल अफसर डॉ. सीके दास ने बताया कि जांच में पॉजिटिव मिले लोगों को होम आइसोलेशन में भेज दिया गया है। सीआरपीएफ कैंप में एक अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उनके संपर्क में आए नौ लोगों की ट्रैकिंग कर आरटीपीसीआर जांच के लिए सैंपल एसकेएमसीएच भेजे गए।

उधर, सोमवार को आरटीपीसीआर जांच के लिए एसकेएमसीएच भेजे गए 14 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। अब जिले में पॉजिटिव केस की कुल संख्या 131 हो गई। सोमवार की कुल पॉजिटिव केस सौ थे।

एसकेएमसीएच के अधीक्षक डॉ. बाबू साहेब झा ने बताया कि सीआरपीएफ कैंप से पति-पत्नी कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भर्ती होने आए थे। लेकिन, उनकी स्थिति भर्ती होने लायक नहीं थी। इस कारण उन्हें होम आइसोलेशन में भेज दिया गया है।