बिहार में धीमी पड़ी कोरोना की रफ्तार, आज मिले 799 नए संक्रमित

ट्रेंडिंग

स्टेट डेस्क: बिहार में 24 घंटे में 799 नए मामले आए हैं। यह मामले 1,50,210 लोगों की जांच में आए हैं। बिहार में संक्रमण की दर 0.53% हो गई है। पटना में 5823 लोगों की जांच कराई गई है, जिसमें 228 नए मामले आए हैं। पटना के अलावा राज्य के किसी भी जिले में नए संक्रमण का मामला 50 तक नहीं पहुंचा है।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

पूर्वी चंपारण में 44, पूर्णिया में 41, मुजफ्फरपुर में 38, भागलपुर और सरहरसा में 27-27 नए मामले आए हैं। बिहार के लिए राहत की बात है कि 48 घंटे से नए संक्रमण का मामला 1000 के अंदर है।

इधर, पटना AIIMS में दो साल के मासमू के साथ दो लोगों की मौत से दहशत है, जबकि 24 घंटे में नए संक्रमण के साथ एक्टिव मामलों में भी तेजी से कमी आई है। बिहार में 24 घंटे में 1,50,101 लोगों की जांच कराई गई है जिसमें 824 नए मामले अए जबकि 1180 ने कोरोन को मात दिया है। इसके बाद एक्टिव मामलों की संख्या 4723 हो गई है। बिहार में संक्रमण की दर भी घटकर 0.55% हो गई है।

कोरोना से 24 घंटे में दो संक्रमितों की मौत हुई है। नया नगर सुपौल के रहने वाले 2 साल के अयांश कुमार की पटना एम्स में कोरोना से मौत हुई है। संक्रमण के बाद बिगड़ी हालत के बाद उसे 29 जनवरी को भर्ती कराया गया था, लेकिन हालात नहीं सुधरी जिससे उसकी मौत हो गई।

भोजपुर के गोपालपुर के रहने वाले 45 साल के रमेश राम की भी कोरोना से मौत हुई है। पटना एम्स में उन्हें 26 जनवरी को भर्ती कराया गया था। पटना एम्स में 24 घंटे में 8 संक्रमितों को भर्ती कराया गया है। पटना AIIMS में कुल 61 संक्रमित भर्ती हैं। बिहार में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या अब 12224 हो गई है।