स्टेट डेस्क: बिहार में कोरोना के 824 नये संक्रमित मरीजों की पहचान मंगलवार को हुई और राज्य में कोरोना संक्रमण दर आधी फीसदी के समीप 0.55 फीसदी हो गया। राज्य में पिछले 24 घंटे में 1 लाख 50 हजार 101 सैंपल की कोरोना जांच की गयी।
इस दौरान राज्य में 1180 संक्रमित मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो गए और राज्य में संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 97.90 फीसदी से बढकर 97.94 फीसदी हो गयी। राज्य में इस दौरान दो संक्रमित मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गयी। राज्य में वर्तमान में कोरोना के 4723 सक्रिय मरीज इलाजरत है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बेगूसराय में कोरोना संक्रमित सर्वाधिक 111 व पटना में 108 नये संक्रमित मरीज मिले। वहीं, राज्य के शेष 36 जिलों में सौ से कम नये संक्रमित मरीजों की पहचान हुई। अररिया में 9, अरवल में 5, औरंगाबाद में 6, बांका में 6, भागलपुर में 19, भोजपुर में 12, बक्सर में 8, दरभंगा में 25, पूर्वी चंपारण में 26, गया में 5, गोपालगंज में 23, जमुई में 18, जहानाबाद में 1, कैमूर में 1, कटिहार में 17, खगड़िया में 5, किशनगंज में 6, लखीसराय में 3, मधेपुरा में 31, मधुबनी में 23, मुंगेर में 7, मुजफ्फरपुर में 47, नालंदा में 2, नवादा में 5, पूर्णिया में 60, रोहतास में 19, सहरसा में 20, समस्तीपुर में 40, सारण में 24, शेखपुरा में 8, शिवहर में 6, सीतामढी में 14, सीवान में 16, सुपौल में 7, वैशाली में 24, पश्चिमी चंपारण में 53 और दूसरे राज्यों से बिहार आए 4 व्यक्तियों को कोरोना संक्रमित पाया गया।