स्टेट डेस्क: बिहार एक बार फिर कोरोना की गिरफ्त में हैं। तीसरी लहर में नए केस मिलने की रफ्तार दूसरी लहर से काफी तेज है। इस बार बिहार का R वैल्यू 4 के ऊपर है, यानी यहां कोरोना विस्फोट होना तय है। यही वजह है कि बीते 17 दिनों में कोरोना के नए केसेज 5 हजार गुना तेजी से बढ़े हैं।
रविवार को यह आंकड़ा 5,000 पार कर गया। जबकि, 24 दिसंबर को 10 नए केस सामने आए थे। पटना AIIMS के नोडल पदाधिकारी डॉ. संजीव कुमार के अनुसार, बिहार में तीसरी लहर का पीक 24 से 26 जनवरी के बीच आएगा। इसमें रोजाना 20,000 नए मामले आ सकते हैं।
बिहार का R-Value 4.55 यानी एक व्यक्ति 4 से अधिक लोगों को संक्रमित कर रहा है। ऐसे में हम यह मान रहे हैं कि बिहार में तीसरी लहर का पीक 24 से 26 जनवरी के बीच आएगा। यह समय करीब 2 हफ्ते बाद का है। नेशनल लेवल पर भी तीसरी लहर का पीक 20 से 25 जनवरी के बीच आने की आशंका जाहिर की गई है।