क्रिकेट प्लेयर्स एसोसिएशन के सदस्य एपेक्स कमेटी की बैठक में हंगामा काटने पहुचें होटल

कानपुर ट्रेंडिंग

Kanpur, Bhupendra Singh। उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ की मंगलवार को एपेक्स कमेटी की बैठक के दौरान क्रिकेट प्लेयर्स एसोसिएशन के सदस्य व पदाधिकारियों ने होटल के बाहर हंगामा मचा कर उसे रोकने का प्रयास किया। क्रिकेट प्लेयर्स एसोसिएशन के महिला व पुरुष खिलाडियों की संख्या बल देख होटल स्टाफ व यूपीसीए के कर्मचारियों के बीच हडकम्प मच गया। यही नही यूपीसीए से अलग पूर्वान्च्ल क्रिकेट संघ की मांग करने वाले एसोसिएशन के सदस्यों ने प्रदेश संघ के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।

गौरतलब है कि यूपीसीए की चयन प्रक्रिया के खिलाफ अब खिलाडी भी लामबन्द होने लगे हैं। संघ के पदाधिकारियों के खिलाफ पैसे लेकर सेलेक्शन करने के आरोप अब खिलाडी ही लगा रहे हैं। चयन प्रक्रिया से आहत कई खिलाडियों ने अभी कुछ दिन पूर्व ही खेल मन्त्री को भी शिकायती पत्र भेजकर प्रदेश की क्रिकेट गतिविधियों को न्यायपूर्ण व पारदर्शी बनाने की मांग की थी।खिलाडियों का यह मानना है कि जब 24 करोड की आबादी वाले प्रदेश में संघ की कमान को बाहर प्रदेश में बैठा शख्स चला रहा है तो खिलाडियों को इन्साफ मिलना बेमानी है।

क्रिकेट प्लेंयर्स एसोसिएशन के हंगामे के चलते एपेक्स कमेटी की बैठक थोडी देर के लिए स्थगित भी कर दी गयी थी। हंगामे के बीच एपेक्स कमेटी के वरिष्ठ सदस्य राकेश मिश्रा मिश्रा ने होटल के मेन गेट में आकर क्रिकेटरों को उनके साथ न्याय कराए जाने का आश्वासन दिया। लगभग दो घन्टेे तक चले हंगामें के चलते होटल और यूपीसीए के पदाधिकारी परेशानी की हालत में रहे।

एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविन्द सिंह ने बताया कि जो अपने राज्य के लोगो के हित के बारे में नही सोच सकता जो यहां के खिलाड़ियों के दर्द को नही समझ सकता जो नही चाहता यूपी क्रिकेट का भला हो वो राजद्रोही है ऐसे लोगों पर राजद्रोह का मुकदमा चलाया जाए और उनसे पूछा जाए अगर पूर्वाचल क्रिकेट एसोसिएशन बन रहा था क्यों वो इसकी राह में रोड़ा डाल रहे है वो क्यों नही चाहते राज्य से ज़्यादा से ज्यादा खिलाड़ी देश के लिए खेले प्रदेश का नाम रोशन करे।

यह भी पढ़े..