उदयपुर, सेंट्रल डेस्क। राजस्थान के उदयपुर में पूर्व भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा के पक्ष में बेटे द्वारा पोस्ट डालना एक युवक को बहुत महंगा पड़ गया। कुछ चरमपंथियों ने तलवार से उसका सिर धड़ से अलग कर दिया। हत्यारों ने हत्या का पूरा वीडियो बनाकर उसे भी सोशल मीडिया पर डाल दिया। वारदात के बाद से इलाके में दहशत और गुस्से का माहौल है। इलाके की दुकानें बंद कर दी गई है। कई थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। साथ ही राजस्थान के दस शहरों की इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई है।
उदयपुर में मालदास स्ट्रीट में एक युवक कन्हैयालाल तेली (40 वर्ष) की हत्या कर दी गई। कुछ दिन पहले ही युवक ने नूपुर शर्मा का समर्थन करते हुए एक पोस्ट डाली थी। जिसके बाद से लगातार उसे जान से मारने की धमकी दी जा रही थी। युवक ने पुलिस में भी शिकायत की पर उसे सुरक्षा न देकर सिर्फ सतर्क रहने की हिदायत दी गई।
इस मामले में एसपी मनोज कुमार ने बताया कि युवक टेलरिंग का काम करता था। मंगलवार की दोपहर दो युवक उसकी दुकान पर कपड़ा सिलाने के बहाने आए और हत्या कर फरार हो गए। कुछ आरोपियों की पहचान कर ली गई है। उनकी धरपकड़ के लिए टीमें तैनात की गईं हैं। जो लगातार दबिश दे रही हैं।
बदमाशों ने हत्या का पूरा वीडियो बनाकर उसे भी सोशल मीडिया पर डाल दिया है। एसपी ने बताया कि वीडियो को हटाने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कन्हैयालाल के 8 साल के बेटे ने नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट डाला था। जिससे नाराज होकर इन आरोपियों ने युवक की हत्या कर दी।
हत्या करने के पूर्व इन लोगों ने कन्हैयालाल को धमकी भी दी थी और साथ ही उसकी हत्या का वीडियो वायरल करने की चेतावनी भी दी थी। इसके बावजूद पुलिस ने आवश्यक सख्त कदम नहीं उठाए। हत्या में शामिल गौस मोहम्मद और रियाज मोहम्मद को गिरफ्तार कर दिया गया है।
हत्यारों में से एक भीलवाड़ा का रहने वाला है वही दूसरा उदयपुर के खांजीपीर का निवासी है। घटना के बाद उदयपुर के धानमंडी, घंटाघर, अंबामाता व हाथीपोल समेत सात थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राज्यपाल ने जनता से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है। पूरे उदयपुर में धारा 144 लागू कर दी गई है।
दस शहरों में इंटरनेट सेवा ठप, मुख्यमंत्री ने की वीडियो न शेयर करने की अपील
पुलिस के अनुसार आरोपियों को राजसमंद जिले के भीम क्षेत्र से पकडा गया। राजसमंद के पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने कहा कि दोनों आरोपी मोटरसाइकिल पर हेलमेट पहनकर भागने की कोशिश कर रहे थे लेकिन उन्हें भीम क्षेत्र में नाकेबंदी के दौरान पकड़ लिया गया। घटना के बाद उदयपुर समेत सीकर, जयपुर, झुंझुनूं, अलवर, दौसा, अजमेर, नागौर, भीलवाड़ा और टोंक में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लोगों से घटना के वीडियो न शेयर करने की अपील की है।
वीडियो में आरोपियों ने अपराध करने की पुष्टि की
घटना के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गये थे। बाद में एक और वीडियो में उन्होंने अपराध करने की पुष्टि की। वारदात के विरोध में स्थानीय बाजारों में दुकानें बंद कर दी गईं। दुकानदारों ने पुलिस को कन्हैयालाल का शव ले जाने से रोका और कहा कि हत्यारों की गिरफ्तारी होने और मृतक के परिवार को 50 लाख रुपये का मुआवजा तथा सरकारी नौकरी दिये जाने की घोषणा के बाद ही वे शव ले जाने देंगे। पुलिस ने उन्हें किसी तरह समझाकर मामला शांत कराया। फिलहाल स्थिति चिंताजनक पर नियंत्रण में बनी हुई है।