सेंट्रल डेस्क: चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 15वें सीजन का 17वां मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
इस मैच में हैदराबाद की टीम दो बदलावों के साथ उतरी है, जबकि एक बदलाव चेन्नई की टीम में देखने को मिला है। SRH ने अब्दुल समद और रोमारियो शेफर्ड की जगह शशांक सिंह और मार्को जेनसेन को मौका दिया है, जबकि चेन्नई ने ड्वाइन प्रिटोरियस के स्थान पर महीश थीकक्षना को मौका दिया है।
इसी मैच के साथ चेन्नई या हैदराबाद की टीम का जीत का खाता खुल जाएगा। आईपीएल 2022 में रविंद्र जडेजा की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स और केन विलियमसन की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद को एक भी जीत नहीं मिली है। सीएसके ने जहां तीन मैच गंवाए हैं, जबकि एसआरएच को दो मैचों में हार मिली है। इस तरह कोई भी टीम आज जीतती है तो इस टूर्नामेंट में सिर्फ दो ही टीमें ऐसी होंगी, जिनका जीत का खाता नहीं खुला है। मुंबई इंडियंस भी अभी एक भी मैच नहीं जीत सकी है।