लॉकर चोरी से परेशान ग्राहकों ने प्रदर्शन कर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया को दिया नया नाम, पढ़े पूरी खबर

कानपुर ट्रेंडिंग

कानपुर/ आकांक्षा यादव : कानपुर के कराचीखाना स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से अब तक 11 लाकरों से करीब पौने चार करोड़ के जेवर चोरी हो चुकी है। जिसको लेकर ग्राहकों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। रोजाना एक या दो लाकर खाली निकल रहे हैं।

इस मामले में आरोपित बैंक मैनेजर और लाकर मैनेजर समेत पांच लोग भले ही जेल भेजे जा चुके हैं लेकिन ग्राहकों में आक्रोश अभी कम नहीं हो रहा है। वहीं आज प्रदर्शन करने वालों ने बोर्ड के ऊपर चोर बैंक आफ इंडिया का पोस्टर चिपका दिया है। जिसके बाद बैंक के गार्ड से प्रदर्शन करने वालों के बीच तीखी झडप भी हुई।

मंगलवार को सेंट्रल बैंक आफ इंडिया की कराचीखाना शाखा से एक और लाकर से 22 लाख रुपये के जेवर गायब मिलने के बाद कुल 11 मामले हो चुके हैं। अब तक लाकरों से 3.72 करोड़ रुपये के जेवर चोरी हो चुके हैं। इस मामले में पुलिस ने लाकर मैनेजर शुभम मालवीय और बैंक मैनेजर समेत पांच आरोपितों को गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है। फिलहाल अभी तक पुलिस सभी लाकरों के जेवर बरामद नहीं कर सकी।

कल लाकर चोरी न्याय संघर्ष समिति ने संयोजक व व्यापारी नेता अभिमन्यु गुप्ता व वैश्य महासंगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिद्धार्थ काशीवार के नेतृत्व में बैंक के बाहर प्रदर्शन किया और बैंक के सीएमडी एमवी राय का पुतला फूंका। साथ ही मामले की सीबीआइ जांच की मांग की। प्रदर्शन के दौरान पीड़ित निर्मला तहल्यानी, मीना यादव, सुशीला शर्मा, महेंद्र सविता, पंकज गुप्ता, अमिता गुप्ता के साथ ही संगठन के पवन गुप्ता, गुरु प्रसाद गुप्ता, दीपक गुप्ता, मनोज चौरसिया मौजूद रहे थे।

यह भी पढ़े…