स्टेट डेस्क: बिहार के दरभंगा एयरपोर्ट को नई जगह पर शिफ्ट करने की कवायद तेज हो गयी है। नए रनवे और सिविल एनक्लेव के निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रशासनिक प्रक्रिया तेज हो गई है। फिलहाल नए रनवे के लिए जमीन चिह्नित कर प्रारंभिक अधिसूचना जारी कर दी गयी है।
जिला भू-अर्जन कार्यालय की ओर से नए रनवे के लिए वासुदेवपुर, बेला नवादा व बेलादुल्ला में 24 एकड़ जमीन के अधिग्रहण के लिए प्रारंभिक अधिसूचना प्रकाशित कर दी गयी है।
इस प्रस्ताव को डीएम राजीव रौशन द्वारा अनुमोदित किए जाने के बाद प्रारंभिक अधिसूचना प्रकाशन के लिए पूरी रिपोर्ट सरकार के सूचना व जनसंपर्क विभाग को भेजी गई थी। जिला भू अर्जन पदाधिकारी अजय कुमार ने इसकी पुष्टि की है।
उधर, नए सिविल एनक्लेव के लिए 54 एकड़ जमीन का अधिग्रहण वासुदेवपुर मौजा में किया जाना है। इसके लिए भी प्रारंभिक अधिसूचना प्रकाशित करने की प्रक्रिया की जा रही है। इसके लिए तैयार प्रस्ताव को आयुक्त के माध्यम से सरकार को भेजा जा रहा है। वहां हरी झंडी मिलने के बाद इस जमीन के लिए भी प्रक्रिया पूरी की जाएगी।