DC vs MI: दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर किया पहले बॉलिंग का फैसला, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

ट्रेंडिंग

सेंट्रल डेस्क: IPL में आज डबल हेडर का दिन है। दिन का पहला मुकाबले दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां DC ने टॉस जीतकर बॉलिंग का फैसला किया है। मुंबई पंड्या ब्रदर्स के बिना मैदान पर उतरेगी। वहीं, दिल्ली के पास रबाडा, श्रेयस अय्यर जैसे स्टार खिलाड़ी नहीं होंगे।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

ब्रेबोर्न क्रिकेट स्टेडियम में अब तक 8 टी-20 मुकाबले खेले गए हैं। इन 8 मुकाबलों में 6 बार टारगेट का पीछा करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है। वहीं, 2 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है। पहली पारी में यहां एवरेज स्कोर 157 तो दूसरी पारी में 147 रन रहा है।

दोनों टीमों की प्लेइंग-XI:
DC
: पृथ्वी शॉ, टिम सिफर्ट, मनदीप सिंह, ऋषभ पंत (w/c), रोवमैन पॉवेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दूल ठाकुर, खलील अहमद, कुलदीप यादव, कमलेश नागरकोटी।

MI: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, अनमोलप्रीत सिंह, कीरोन पोलार्ड, टिम डेविड, डेनियल सैम्स, मुरुगन अश्विन, टाइमल मिल्स, जसप्रीत बुमराह, बेसिल थम्पी।