संदिग्ध परिस्थिति में मौत, बिहार में मिथाईल अलकोहल और कीटनाशक से बन रही नकली शराब?

ट्रेंडिंग

स्टेट डेस्क: संदिग्ध परिस्थिति में मौत। कई की आंखों की रोशनी जाने। नकली शराब पीने की बात सामने आने। झारखंड के गोड्डा में छापेमारी। वहां से नकली शराब बनाने के सामान की बरामदगी के बाद पूछताछ और जांच में यह भी पता चला है कि नकली शराब की बिक्री भागलपुर में हुई थी। सवाल है कि नकली शराब कैसे तैयार की जा रही है।

होली से पहले और जीछो एवं सरधो में संदिग्ध परिस्थिति में युवकों की मौत के बाद 16 मार्च को आईजी (आधुनिकीकरण) केएस अनुपम ने भागलपुर रेंज डीआईजी कार्यालय में मद्य निषेध को लेकर समीक्षा बैठक की थी। उस बैठक के दौरान उन्होंने बताया था कि नकली शराब बनाने में नशे के लिए मिथाईल अलकोहल और कीटनाशक का इस्तेमाल होता है। 

बैठक के दौरान आईजी केएस अनुपम ने मिथाईल अलकोहल और कीटनाशन के आपूर्तिकर्ता और खरीदार पर नजर रखने और जांच करने को कहा। उन्होंने कहा है कि आपूर्तिकर्ता स्रोत से प्राप्तकर्ता संस्था तक की निगरानी जरूरी है। उनके यहां मौजूद रजिस्टर की भी जांच करने को कहा गया है ताकि पता चल सके कि कितना स्टॉक था और कितनी मात्रा में किसे बेची गई।

उन्होंने यह भी निर्देश दिया है कि बरामद की गई शराब की बोतल की एफएसएल से जांच कराई जाये ताकि उसमें इस्तेमाल किये गये रसायनों की जांच हो सके। इसके अलावा शराब की बोतल पर बारकोड और बैच नंबर से भी आपूर्तिकर्ता की पहचान कर शराब निर्माता कंपनी से पत्राचार किया जाये।

टीएमबीयू रसायन विभाग के एचओडी डॉ राजकमल साहू ने कहा, ‘मिथाईल अलकोहल जहरीला होता है। वह ज्यादा मात्रा में शरीर में चला जाये तो मौत भी हो सकती है। कीटनाशक की बात करें तो वह अगर पेट में जायेगा तो काफी नुकसान कर सकता है।’