सेंट्रल डेस्क/बीपी टीम : यूक्रेन-रूस विवाद पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने पहले ही एडवाईजरी जारी की है और केंद्र सरकार ने वहां पर हवाई जहाज भेजे हैं लेकिन अभी प्लेन वहां उतर नहीं पा रहा है।
राजनाथ सिंह ने कहा है कि जहां तक संभव है सरकार लगातार कोशिश कर रही है। स्थिति विषम है, इसमें कोई दो राय नहीं है. भारत शांति चाहता है, बातचीत के द्वारा इसका हल निकाला जाना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि युद्ध की स्थिति नहीं पैदा होनी चाहिए।
विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने कहा कि भारत का विदेश मंत्रालय यूक्रेन से छात्रों सहित लगभग 18,000 भारतीयों को वापस लाने के लिए कदम उठा रहा है। बता दे यूक्रेन में हवाई क्षेत्र बंद है, भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है। केंद्र सरकार सभी भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी।
यह भी पढ़े..