Delhi : Anna Hazare ने चिठ्ठी लिख CM Arvind Kejriwal को कहा- आप भी सत्ता के नशा में डूब गये हो, ऐसा लग रहा है

ट्रेंडिंग

Central Desk : दिल्ली में आबकारी नीति में कथित घोटाले के आरोपों से घिरे सीएम अरविंद केजरीवाल को अन्ना हजारे ने चिट्ठी लिखी है. इस चिट्ठी में अन्ना ने शराब से जुड़ी समस्याओं और उसके सुझाव दिया है. चिट्ठी में अन्ना हजारे ने लिखा- “आपने ‘स्वराज’ नाम की इस किताब में कितनी आदर्श बातें लिखी थी.

तब आप से बड़ी उम्मीद थी. लेकिन राजनीति में जा कर मुख्यमंत्री बनने के बाद आप आदर्श विचारधारा को भूल गए हैं ऐसा लगता है.” उन्होंने लिखा- “जिस प्रकार शराब का नशा होता है, उस प्रकार सत्ता का भी नशा होता है. आप भी ऐसी सत्ता की नशा में डूब गये हो, ऐसा लग रहा है.”

अन्ना हजारे ने चिट्ठी में दिल्ली की आबकारी नीति की आलोचना करते हुए लिखा है- “राजनीति में जा कर मुख्यमंत्री बनने के बाद आप आदर्श विचारधारा को भूल गए हैं ऐसा लगता हैं.

इसलिए दिल्ली राज्य में आपकी सरकारने नई शराब नीति बनाई. ऐसा लगता हैं की, जिससे शराब की बिक्री और शराब पिने को बढ़ावा मिल सकता है. गली गली में शराब की दुकानें खुलवाई जा सकती है. इससे भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिल सकता हैं. यह बात जनता के हित में नहीं है.