नवाब मलिक की गिरफ्तारी पर प्रदर्शन, उद्धव सरकार में शामिल सभी मंत्री-विधायक मुंबई में जता रहे विरोध

ट्रेंडिंग

सेंट्रल डेस्क: महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक को बुधवार को स्पेशल PMLA कोर्ट ने 3 मार्च तक के लिए ED की हिरासत में भेज दिया। 8 घंटे की पूछताछ के बाद मलिक को मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में मंगलवार को गिरफ्तार किया गया है।

इसके बाद उन्हें स्पेशल PMLA कोर्ट में पेश किया गया। मलिक की गिरफ्तारी के बाद महाराष्ट्र में एक बड़ा राजनीतिक भूचाल आ गया है। महाविकास अघाड़ी की तीनों पार्टियों से जुड़े नेता केंद्र सरकार और भाजपा पर हमलावर हैं।

नवाब मलिक के बाद अब ED ने उनके परिवार पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। गुरुवार को उनकी बहन को पूछताछ के लिए ED ऑफिस बुलाया गया था। इसके बाद केंद्रीय जांच एजेंसी ने उनके भाई कप्तान मलिक को भी पूछताछ के लिए समन किया है।

इसी कड़ी में कांग्रेस, शिवसेना और NCP के लगभग सभी मंत्री, विधायक, सांसद और हजारों कार्यकर्ता मुंबई में मंत्रालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं। महाराष्ट्र की राजनीति में पहली बार ऐसा हुआ है, जब सत्तारूढ़ दल से जुड़े मंत्री और नेता केंद्र सरकार और सेंट्रल एजेंसी के खिलाफ प्रोटेस्ट कर रहे हैं। इसके अलावा MVA से जुड़े कार्यकर्ता भी इस गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं।